Breaking News

दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे के किले जैसे मकान को उसी जेसीबी से ढहा दिया गया जिससे रास्ता रोका गया था

 


8 पुलिस वालो का हत्यारा दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के किले जैसे मकान में एक बंकर मिला है। इसे देखकर पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई है। माना जा रहा है कि आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद वह इसी बंकर में छुप जाता था। पुलिस ने उसी जेसीबी से उसके मकान को ढहा दिया है, जिससे घटना वाले दिन उसने पुलिस का रास्ता रोका था।


Also Read :कानपुर एनकाउंटर पुलिस ख़ुफ़िया तंत्र की नाकामी का नतीजा IIIIIIII



उसके पैतृक गांव बिकरु में तकरीबन 2 बीघा के रकबा में बना विकास दुबे का यह मकान किले जैसा है मकान की सुरक्षा भी किले की तरह की गई है। मकान के चारों ओर लगभग 12 फीट ऊंची चारदीवारी की गई है। उसके बाद भी 2 फीट ऊंचे छल्लेदार कंटीले तार लगाए गए हैं। उसका नया घर 10 साल पहले बना है।



जे सी बी मशीन से गाड़ियों को भी कुचलकर  नेस्तनाबुत कर दिया गया है , महिन्द्रा स्कार्पियो, टोयटा फार्चुनर और दो ट्रैक्टरों को घर समेत मलबे में तब्दील कर दिया गया। 


Also Read :कानपुर में दहशत का पर्याय है आठ पुलिस वालो का हत्यारा विकास दुबे


मोस्ट वांटेड विकास दूबे का किलेनुमा मकान पूरी तरह ध्वस्त करने के बाद जे सी बी मशीन से गाड़ियों को भी कुचलकर किया गया नेस्तनाबुत कर दिया गया , महिन्द्रा स्कार्पियो, टोयटा फार्चुनर और दो ट्रैक्टरों को  घर समेत मलबे में तब्दील कर दिया गया। 


 


कोई टिप्पणी नहीं