विश्व हिंदू तख्त के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को किया गया ' नजरबंद '
वीरेश शांडिल्य को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया
जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने नूंह के लिए निकले विश्व हिंदू तख्त के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया, 'वीरेश शांडिल्य को उनके घर पर हाउस अरेस्ट किया गया है।
प्रशासन की कार्रवाई पर बोले जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज, 'मैं यहां अयोध्या से आया हूं, प्रशासन ने हमें यहीं पर रोक लिया है और आगे नहीं जाने दे रहे हैं, इसलिए मैं आमरण अनशन पर बैठ रहा हूं'
कोई टिप्पणी नहीं