उन्नाव : मृत महिला ढाई साल बाद महाराष्ट्र में मिली जिंदा,जिसकी हत्या में बेगुनाह को हुई थी जेल
उन्नाव जिले में आसीवन थाना क्षेत्र के शेरपुरकला गांव के पास 2 अप्रैल वर्ष 2018 को 20 वर्षीय युवती का शव मिला था। सदर के मोहल्ला जुराखनखेड़ा निवासी योगेंद्र अवस्थी ने पत्नी श्रद्धा के रूप में शव पहचान कर मोहल्ले के ही प्रमोद कुमार लोधी पर 2 अप्रैल 2018 को हत्या कर पत्नी के शव को जलाने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
फोटोः साभार
जिस महिला की हत्या में युवक को जेल भेजा वह महाराष्ट्र में बेफिक्री से नौकरी कर रही थी। इस सच से पर्दा तब उठा, जब मुंबई में खोले गए बैंक खाते का एटीएम आधार कार्ड पर दर्ज महिला के मूल पते पर पहुंचा। स्वजन के जांच की गुहार लगाने पर पुलिस के कान खड़े हुए। अब सच सामने लाने की बात कहकर पुलिस पीठ थपथपा रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि वह कैसी विवेचना थी, जिसमें निर्दोष युवक जेल भेज दिया गया।
अब पुलिस 169 की रिपोर्ट कोर्ट में देकर प्रमोद को क्लीन चिट देने की तैयारी कर रही है। जुलाई 2019 में आरोप से घिरे प्रमोद कुमार को हाई कोर्ट से बेल मिल गई थी 14 माह जेल में रहने के बाद वह घर लौटा था। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रमोद व उसके पिता ने एसपी आनंद कुलकर्णी को शुक्रिया कहा।
कोई टिप्पणी नहीं