कोरोना से कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और गुरु जसराम का हुआ निधन
आज 07 अक्टूबर 2020 सुबह 7:20 बजे भारतीय कुश्ती के भीष्म पितामह और भारतीय कुश्ती के स्तंभ गुरु जसराम जीं का 92 साल की उम्र में करोना वाइरस से देहांत हो गया । जिनके जाने से कुश्ती के एक युग का अंत हो गया ।
जाने-माने कुश्ती गुरु और खलीफा के नाम मशहूर गुरु जसराम का कोरोना से निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उनके शिष्य और ब्रिसबेन कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक विजेता जयप्रकाश के अनुसार वह इस उम्र में भी अपने अखाड़े में जाते थे। उन्होंने देश को कई नामी गिरामी पहलवान दिए। वह दिल्ली कुश्ती संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं