Breaking News

Big Breaking Kanpur :गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित झांसी रेलवे लाइन में मिले दो लोगो के शव

गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित झांसी रेलवे लाइन दो लोगो के शव मिले । जिसमें एक शव किशोर का तो दूसरा शव मिला युवक का जो कि लगभग 800 मीटर के दायरे पर मिले। 


एक शव दबौली वेस्ट के बगल में झांसी से कानपुर आने वाली रेलवे लाइन पर मिला तो दूसरा शव दबौली गांव के बगल में कानपुर से झांसी की ओर जाने वाली रेलवे लाइन मिला


दोनों शवो के मिलने से इलाकाई लोगों में  सनसनी फ़ैल गयी। शवों को देख इलाकाई लोगों ने पुलिस को  सूचना दी, सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। जो दोनों शवों की जांच पड़ताल कर पहचान कराने में जुटी है। 



काफी देर बाद दोनों शवो मे 1 शव की हुई पहचान तो दूसरा अभी भी है अज्ञात ,दबौली गांव के बगल में मिले शव की हुई पहचान


बर्रा 7 निवासी राम किशन गुप्ता अपने बेटे को ढूंढते-ढूंढते पहुंचे झांसी रेलवे लाइन जहां 16 वर्षीय विकास गुप्ता के नाम से हो सकी एक शव की पहचान


मृतक किशोर के पिता रामकिशन ने बताया कि वह दादा नगर ढाल पर सब्जी का ठेला लगाते हैं बीते दिन शनिवार को पत्नी माया देवी और बेटा विकास साथ में दुकान लगवाए थे शाम 7:00 बजे बेटा विकास अचानक दुकान से बिना बताए कहीं चला गया था जिसे कल से बराबर ढूंढ रहे थे पर इसका कुछ पता नहीं चला और सुबह यहां रेलवे लाइन पर उसका शव मिला


बेटे विकास के शव मिलने की खबर पिता ने घर पर बताई जिसकी खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची मां और बहन विकास के शव को देख जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी और वही गस खाकर गिर गई


जिसपर पुलिस ने उन्हें उठाकर रेलवे लाइन से उतरवाकर नीचे पहुंचाया


और पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


परिजनों ने बेटे विकास की मौत पर लगाया हत्या का आरोप


साथ ही रेलवे लाइन पर एक साथ 2 मौतो से क्षेत्रीय लोगों ने भी हत्या की जताई आशंका


कोई टिप्पणी नहीं