Breaking News

आज से खुलेगा काजीरंगा नेशनल पार्क,कोरोना के कारण था बंद

कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण बंद असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व सात महीने बाद पर्यटकों के लिए खुलने के लिए तैयार हैं।  पार्क आज से विजिटर्स के लिए खुला रहेगा। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के वन मंत्री परिमल सुखाबैद्य पार्क के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे। 



शुरुआत में अभी कुछ शर्तें लागू की गई हैं। अभी सिर्फ जीप सफारी के जरिए ही पर्यटक सफर कर पाएंगे। क्योंकि बाढ़ के कारण अंदर जाने का रास्ता काफी खराब हुआ है, ऐसे में इसे धीरे-धीरे सुधारा जाएगा। साथ ही मौसम और अन्य कारणों की वजह से शुरू में सिर्फ जीप से सफर करने की इजाजत दी गई है।


अभी नेशनल पार्क में कुछ ही हिस्सों को खोला गया है, जबकि बाकी अन्य सुविधाओं को एक नवंबर को खोला जाएगा। नेशनल पार्क में एक नवंबर से ही हाथी की सवारी को शुरू कर दिया जाएगा।


 


कोई टिप्पणी नहीं