Breaking News

35 रुपये तक महंगा हो सकता है रेल टिकट......

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आने वाले दिनों में रेलवे टिकट 35 रुपये तक महंगा हो सकता है। इस बढ़ोतरी पर जल्द ही सरकार की मुहर लग जाएगी। 



कोरोना महामारी के बीच रेलवे में सफर करना यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में महंगा होने जा रहा है। रेलवे टिकट का किराया 35 रुपये तक मंहगा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे स्टेशनों के रिडेवलेपमेंट के लिए यात्रियों से 10 से 35 रुपये तक यूजर चार्ज की वसूली कर सकता है। 



रेलवे ने कहा था कि देश भर में कुल सात हजार स्टेशनों में से करीब 700 से 1000 स्टेशन इस श्रेणी में आते हैं। यूजर चार्ज विभिन्न एयरपोर्ट पर लिया जाता है और हर शहर में अलग-अलग दरें होती हैं। रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूजर चार्ज आवश्यक रूप से एक छोटी राशि है, जिसका इस्तेमाल रेलवे स्टेशनों पर सभी यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाता है। फिलहाल, मामला विचाराधीन है और यूजर चार्ज की राशि के बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं