रिटायर्ड नेवी अफसर से शिवसेना कार्यकर्ताओ ने की मार पीट,सभी को अभिव्यक्ति की आजादी - नेवी ऑफिसर मदन शर्मा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक कार्टून को फॉर्वर्ड करना नौसेना के पूर्व अधिकारी को भारी पड़ गया। शुक्रवार शाम चार बजे के करीब कुछ पांच-छह शिवसैनिकों ने मिलकर एक रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा को बुरी तरह से पीट दिया। हमले में शर्मा को काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शिवसेना का शाखा प्रमुख कमलेश कदम भी है।
मारपीट के बाद बोले रिटायर्ड नेवी अफसर- देश में सबको है अभिव्यक्ति की आजादी
मदन शर्मा ने अब समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि इस देश में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है।
उन्होंने कहा, 'इस देश में सबको अपनी विचारधारा रखने की अनुमति है और व्हॉट्सएप एक शॉर्ट मीडिया है, जो एक दूसरे से जुडे़ रहने का माध्यम है। उसपे जो न्यूज आती है, उसे हम फॉरवर्ड करते हैं। कोई कार्टून हो या मैसेज हो, वो कहां से बनता है, सरकार को उसपर ध्यान देने की जरूरत है।'
इससे पहले मदन शर्मा की बेटी शीला शर्मा ने कहा था, 'मैं उनकी बेटी हूं, 10 बजे के करीब फोन आना शुरू हो गया था और उन्हें धमकियां दी जा रही थीं। कहा जा रहा था कि आपने ये कार्टून मैसेज बनाया है और आपने ही इसे फॉरवर्ड किया है। तो उन्होंने बोला भी था कि ये किसी ने भेजा है, मैं देखता हूं कि किसने भेजा है। लेकिन 12 बजे के करीब बहुत सारे लोग आते हैं, घर के अंदर और बोलते हैं आपसे बात करनी है, आप नीचे आ जाओ। और वो मेरे पिता से बात करने के बजाए सीधा उनपे हमला करने लगते हैं। ये लोग शिवसेना के थे। मेरे पिता नेवी के पूर्व सर्विसमैन हैं। वह 66 साल के हैं। यहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए क्योंकि यहां मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है।'
वहीं रिटायर्ड अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि कार्टून को फॉर्वर्ड करने के चलते उन्हें धमकी मिली थी। शिवसेना के लोगों ने मेरे पिताजी पर हमला किया। बाद में, पुलिस हमारे निवास पर आई और मेरे पिता को अपने साथ ले जाने पर जोर दिया। हमने समता नगर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करायी है। इस पूरे मामले में राजनीति तेज हो गई। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस समेत बीजेपी के कई नेताओं ने इस पूरे मामले पर खेद जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं