LAC पर बेहद तनावपूर्ण हालात के बीच चुशुल में ब्रिगेड कमांडर वार्ता
नई दिल्ली। भारत-चीन बॉर्डर पर स्थिति इस समय बहुत ही तनावपूर्ण बनी हुई है। कोई भी इस बात का अंदेशा नहीं लगा पा रहा है कि अगले कुछ घंटों में पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर अगले कुछ घंटों में क्या होगा। इस बीच भारत और चीन के बीच बिग्रेड स्तर की एक और वार्ता चुशुल में जारी है। पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी की वेस्टर्न कमांड की ने सोमवार को भारतीय जवानों पर फायरिंग का आरोप लगाया था। इसके बाद से रेजांग ला सब-सेक्टर में तनाव बढ़ गया है।
एक बार फिर मीटिंग कर रहे कमांडर्स
चुशुल में भारत और चीन की सेनाओं के ब्रिगेडियर फिर से एक मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में सारा ध्यान सोमवार को हुई घटना पर है। सेना सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि रेजांग ला में टकराव की स्थिति है लेकिन इसके बाद भी भारत और चीन की सेनाएं वार्ता कर रही हैं। चीन ने एक बार फिर सोमवार को पैंगोंग त्सो के दक्षिणी स्थिति में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) की स्थिति में बदलाव की कोशिशें की।
चीन की तरफ से दावा किया गया कि भारत की तरफ से वॉर्निंग शॉट्स फायर किए गए हैं। भारत के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह माना है कि स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है। रेचिन ला पर सोमवार को शाम 6 बजकर 15 मिनट पर टकराव शुरू हुआ था। जो जानकारी सूत्रों की तरफ से आ रही है उसके मुताबिक मुखपारी पोस्ट पर पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के जवान भारतीय जवानों से बस कुछ ही मीटर की दूरी पर मौजूद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं