IPL 2020 के लिए तैयार अबु धाबी का स्टेडियम
यूएई आईपीएल की मेजबानी के लिए तैयार है। यहां मैच तीन मैदानों पर होंगे। दुबई में 24, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच होंगे। मंगलवार को दुबई और अबु धाबी स्टेडियम को रोशनी से सजाया गया। मुंबई-चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ओपनिंग मैच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हाेगा।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अबू धाबी और दुबई के मैदानों की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने ट्वीट किया, तीन दिन बाकी! दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम की क्या शानदार तस्वीरें हैं।रोशनी में नहाए इन स्टेडियमों के विहंगम दृश्य देखते ही बन रहे हैं।
शाह ने आगे लिखा, 'यूनाटेड अरब अमीरात साल के सबसे बहुप्रीतिक्षित टूर्नमें #IPL2020 के आयोजन के लिए तैयार है। दुनिया तैयार है, और हम भी।'
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत है। आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई का चेन्नई सुपरकिंग्स पर पलड़ा भारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं