जाने कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ महूर्त ,मनाये जन्माष्टमी
भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि 12 अगस्त को है, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, हिन्दू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि आठवें दिन मनाई जाती है। वहीं कुछ स्थानों पर जन्माष्टमी का पर्व 11 व 13 अगस्त को भी मनाया जाएगा। मथुरा में जन्मोत्सव का पर्व 12 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी : तिथि और शुभ मुहूर्त
- अष्टमी तिथि प्रारंभ: 11 अगस्त से 9 बजकर 07 मिनट से लगेगी
- अष्टमी अष्टमी तिथि समाप्त: 12 अगस्त को 11 बजकर 17 मिनट तक
- रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ: 13 अगस्त को सुबह 03 बजकर 27 मिनट से 05 बजकर 22 मिनट तक रहेगा
- 12 अगस्त को पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है।
- पूजा की अवधि 43 मिनट तक रहेगी।
इस मंत्र से कीजिए पूजा
- ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते ।
- देहि मे तनयं कृष्णं त्वामहं शरणं गत: ।।
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा इन मंत्रों से करने से इंसान के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, लोगों को खुशी और सुख प्राप्त होता है, जिनको धन की कमी हैं उन्हें धन, जिन्हें प्रेम की कमी है उन्हें प्यार और जिन्हें संतान का सुख नहीं मिला है उन्हें संतान प्राप्ति होती है।
कोई टिप्पणी नहीं