Breaking News

धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान।,इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं। 



फोटो साभार 


धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट की है और साफ किया है कि आज शाम ( 15 अगस्त) 7:30 बजे से मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरड माना जाये। उल्लेखनीय है कि धोनी ने भारत के लिये अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था, जहां पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने जुझारु अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि आखिरी समय पर मैकलम के हाथों रन आउट होने के चलते वह भारत को मैच जिताने में नाकाम रह गये थे।इसके बाद से ही धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर दोबारा अभी तक वापसी नहीं की है।


धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया विडिओ 


धोनी के इस वीडियो में उनके डेब्यू से लेकर भारत को लगातार देश-विदेश में चैम्पियन बनाने की कहानी दिखाई गई है। इसमें भारत को टी20 विश्व कप जिताने से लेकर वनडे विश्व कप 2011 जिताने की कहानी दी गई है। इसमें उन्होंने ड्रेसिंग रूम में साझा किये गये लम्हों को शेयर किया है। इस वीडियो के बैक ग्राउंड में उन्होंने मैं पल दो पल का शायर हूं गाने को एड किया है जिसका अंत उनके न्यूजीलैंड में खेली गई पारी के साथ हुआ है। इसमें उनके रन आउट और उदासी के साथ वापस पवेलियन लौटने का फोटो भी है।



कोई टिप्पणी नहीं