Breaking News

विवाहिता ने फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की

जौनपुर - बरसठी स्थानीय थाना क्षेत्र के दताव गाँव निवासी मोतीलाल यादव की बहू रंजना 23 वर्षीय फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली,यह खबर जैसे ही गाँव वालों को लगी गाँव मे अफरा तफरी मच गयी।



प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना पत्नी अजय मंगलवार की सुबह पूरे परिवार को सुबह का चाय,नाश्ता और खाना बनाकर घर मे रखी थी, सुबह लगभग 9 बजे पति अजय यादव किसी काम से बाजार गया हुआ था और सास हीरावती देवी खेत मे काम कर रही थी और ससुर मोतीलाल हार्ट का ऑपरेशन कराकर घर पर ही था।


मृतका के पति अजय के अनुसार जब वह बाजार गया था उस समय घर पर रंजना अकेली थी लगभग 9:30 से 10:30 के बीच रंजना फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।


वही रंजना के पिता कन्हैयालाल का कहना है कि मेरी बेटी को बेरहमी से मारकर हत्या कर दी गयी है। अजय की शादी एक वर्ष पूर्व 19 मई 2019 को मेंहदी मलसिल,थाना सिकरारा में हुई थी।


कन्हैयालाल का आरोप है कि  काफी दिनों स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल के लिए माग हो रही थी, रंजना की हत्या दहेज के लिए हुई है जो कि  को लेकर हुई फिलहाल मामला चाहे जो भी हो पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं