Breaking News

थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन शातिर अपराधी/चोर गिरफ्तार

जौनपुर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08/07/2020 को  पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व जय प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना- लाइन बाजार के नेतृत्व में उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह मय हमराह हे0का0 राजेश सिंह , हे0का0 अशोक गौतम व का0 सत्येन्द्र कुमार के  देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तलाश वांछित अभियुक्त के क्षेत्र में थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की चोरो का एक गिरोह टी0डी0 कालेज के खेल मैदान के उत्तरी निकास द्वार के पास बने अहाते मे बैठ कर चोरी की योजना बना रहे है।


उनके पास कुछ चोरी का सामान व चोरी करने का उपकरण भी मौजुद है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर पहुच कर   तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


कब्जे से 2 बैटरी व 1 इन्वर्टर (चोरी का) व 1 पेचकस व एक  कटर बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर थाना- स्थानीय पर मु0 अ0 स0- 194/2020 धारा 401भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 195/2020 धारा 411/414 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.चांद अली पुत्र मुमताज अली निवासी प्रिंस बैंड पार्टी वाली गली नईगंज से सिटी स्टेशन की तरफ थाना लाइन बाजार जौनपुर।


2. मो0 रुस्तम पुत्र मो0 सोबराती निवासी LIC आफिस के पास नई बाजार नईगंज थाना लाइन बाजार जौनपुर।


3.अजय कुमार निषाद पुत्र दरसिंगार निषाद निवासी जोगीयापुर (लालजी टाकिज के पास) थाना कोतवाली जौनपुर।


आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0- 194/20 धारा 401 IPC थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2.मु0अ0सं0- 195/20 धारा 411/414 IPC थाना लाइन बाजारा जौनपुर।


सामान बरामदगी का विवरण -
1. 2 बैटरी व 1 इन्वर्टर (चोरी का) व 1 पेचकस व एक  कटर।


गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
(1)- उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर।


(2)- हे0का0 राजेश सिंह, हे0का0 अशोक गौतम, का0 सत्येन्द्र कुमार, थाना-लाइन बाजार, जौनपुर।


कोई टिप्पणी नहीं