रामपुर बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लग रहा हैं भीसड़ जाम
जौनपुर - रामपुर स्थानीय बाजार क्षेत्र की सड़क के एकदम क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सप्ताह भर से अधिक समय से वाहन सड़क पर धँसती जा रही है। जिससे पूरे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।
जौनपुर - रामपुर स्थानीय बाजार क्षेत्र की सड़क के एकदम क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सप्ताह भर से अधिक समय से वाहन सड़क पर धँसती जा रही है। जिससे पूरे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। सड़क जाम होने से आवागमन कर रहे यात्री अपने चार पहिया, दोपहिया के साथ दिन -दिन भर जाम के झाम में फंसे रहते हैं।
जिसको लेकर बड़े वाहन स्वामियों, यात्रियों एवं आवागमन कर रहे हैं आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।
बताया जाता है कि रामपुर बाजार क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या बहुत पुरानी व जटिल रही है। जिसके फलस्वरूप बरसाती व आवासीय पानी सड़क पर होकर बहता हैं। जबकि लोग बताते हैं कि पानी, डामर की सड़क का दुश्मन होता हैं, जिसके कारण हल्की बरसात के बाद सड़क टूटने लगती हैं।
सूत्र बताते हैं कि जब तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होती है तब तक आए दिन सड़क टूटती रहेंगी और जाम लगता रहेगा। इसी कारण से बरसात होते ही सड़क की हालत दयनीय होती जा रही हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों ने अविलम्ब रामपुर बाजार मे पानी निकासी की व्यवस्था कराते हुए जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं