पूनम पांडेय की सगाई की तस्वीरें आयी सामने ,बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग की सगाई
मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग सगाई कर ली है. सैम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंगेजमेंट रिंग पहने पूनम संग फोटो साझा की है। पूनम पांडेय ने इस पर सकारत्मक मुहर भी लगा दी।
सैम ने दो दिन पहले यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें दोनों अपने रिंग्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। सैम ने लिखा- 'आखिरकार हमने ये कर लिया'. इसपर पूनम ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा- 'बेस्ट फीलिंग'
अंगूठी देखकर फैंस उन्हें इंगेजमेंट की बधाई दे रहे हैं। फैंस ने खुशी जताते हुए दोनों की खुशहाल जिंदगी की दुआ मांगी है।
मालूम हो कि पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने एक टीचर का किरदार निभाया जो अपने ही स्टूडेंट को दिल दे बैठती है। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। पूनम पांडे ने गोविंदा की फिल्म 'आ गया हीरो' के एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं