पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री का कोविड-19 आया पॉजिटिव
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ज़फ़र मिर्ज़ा ने सोमवार को कहा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जफर मिर्जा वायरस की चपेट में आने वाले नए वरिष्ठ मंत्री बन गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि वह 'हल्के लक्षणों' का अनुभव कर रहे थे और सभी सावधानी बरत रहे थे।
पाकिस्तान :- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ज़फ़र मिर्ज़ा
जफ़र ने ट्वीट कर कहा- 'मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहा हूं।कृपया मेरे लिए भी दुआएं करें. मुझ में फ़िलहाल बेहद कम लक्षण नज़र आए हैं। साथियों, अच्छा काम जारी रखें, आप बहुत बड़े बदलाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं, मुझे आप सब पर गर्व है।'
Also Read :-Corona Update: 46 नए केस के साथ एक्टिव केस 336
कोई टिप्पणी नहीं