Breaking News

Kanpur Encounter:विकास दुबे हो सकता है बेनकाब,खुलेंगे कई राज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो जुलाई की रात को आठ पुलिसवालों की हत्या करने का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे आखिर पकड़ा गया है।मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास पुलिस ने विकास को पकड़ा। विकास के गिरफ्त में आने के बाद उम्मीद है कि उसके जरिए अब अंदर की सभी बातें सामने आ सकती हैं।



फोटोः - साभार 


कानपुर इनकाउंटर केस का मुख्य आरोपी व हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे आखिरकार मध्यप्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया। विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ कानपुर के बिकरू गांव में दो-तीन जुलाई की मध्य रात्रि को आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। विकास दुबे की गिरफ्तारी महाकाल मंदिर के पास हुई। इससे पहले वह पुलिस को चकमा देकर फरीदाबाद से भाग गया था।

गौरतलब है कि जब से विकास दुबे का मामला सामने आया है, तब से लेकर अब तक कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, जो उसके साथ मिले हुए थे। फिर चाहे कानपुर के चौबेपुर थाने के ही कई पुलिसवाले हो, या फिर जिन नेताओं का खुद विकास दुबे ने नाम लिया था। ऐसे में विकास दुबे किस तरह पूरा अपना कारोबार और दबदबा चलाता था, अब उससे पूछताछ में कई राज़ खुल सकते हैं।


Also Read:-Kanpur Encounter:सीओ देवेंद्र मिश्रा के चेहरे, सीने और पैर पर सटाकर गोली मारी गई,पैर और कमर पर कुल्हाड़ी से वार


अखिलेश यादव ने भी किया इशारा...


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसी ओर इशारा किया है कि अब कई लोगों का भांडा फूट सकता है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘खबर आ रही है कि ‘कानपुर-कांड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.’


Also Read:-"आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है" सोसाइड नोट लिख PCS अधिकारी ने की आत्महत्या


कोई टिप्पणी नहीं