Breaking News

कार्य सरकार न करने वाले तीन चौकीदारों को बर्खास्त करने हेतु जिलाधिकारी जौनपुर को रिपोर्ट प्रेषित

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना जफराबाद, खुटहन, लाइन बाजार पर तैनात चौकीदारों के बारे में थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के अनुसार कार्यसरकार न करने वाले तीन चौकीदारों के विरुध्द कठोर कार्यवाही करते हुए उनको बर्खास्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी जौनपुर को प्रेषित की गई है।



                                       जौनपुर - पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की स्वीकृति मिलते ही तीनों चौकीदारों को बर्खास्त कर दिया जायेगा,तीनों चौकीदार काफी समय से गौरहाजिर चल रहे हैं। इनके द्वारा कार्य सरकार में कोई रुचि नही ली जा रही थी, इनके द्वारा अपने-अपने गाँवों की कोई सांप्रदायिक विवाद, जमीनी विवाद, किसी अपराधी के बारे में जानकारी तथा गांव की महत्वपूर्ण सूचनाएं संकलित करके थाना स्थानीय पर नही दी जा रही थी।


1.थाना जफराबाद के ग्राम सुल्तानपुर के चौकीदार नरसिंह पुत्र कुल्लू निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना जफराबाद पिछले दो वर्षों में ना तो कभी थाना जफराबाद पर उपस्थित हुए हैं और ना ही कोई अभिसूचना का संकलन कर सूचना दिये है। इनके द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्य सरकार नहीं किया गया है।


2.थाना खुटहन के ग्राम चौकीदार विमलेश कुमार यादव पुत्र दरबारी यादव निवासी ग्राम सैदपनौली थाना खुटहन जो 4 मार्च 2017 से लगातार गैरहाजिर चल रहे है। इनके द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्य सरकार नहीं किया गया है।


3.थाना लाइन बाजार ग्रामसभा मीरपुर के चौकीदार अनिल पुत्र कतवारू निवासी मीरपुर थाना लाइन बाजार द्वारा कभी भी थाने पर नहीं आए हैं और ना ही इनके द्वारा किसी प्रकार का कोई सरकारी कार्य किया जाता है।


यह चौकीदार के पद पर कार्य करने के इच्छुक भी नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं