कानपुर में कोरोना से बद से बदतर होते जा रहे है हालात,आज फिर से बना एक नया रिकॉर्ड
कानपुर में कोरोना का कहर जारी ,बद से बदतर होते जा रहे है हालात,आज फिर से बना एक नया रिकॉर्ड
- आज फिर कोरोना ने मारा तिहरा शतक
- कानपुर में आज कोरोना संक्रमित 366 नए केस आए सामने।
- आज 51 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5166
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 2138
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 2828
- आज 5 मरीजो की हुई मौत
- अब तक 200 लोगो की हो चुकी है मौत।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है।
1- नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण : 366
(जूही, विकास नगर, शक्ति नगर, तिलक नगर, आनन्दपुरी, बंगाली मोहाल, गोविन्द नगर, सत्यम विहार, जाजमउ, स्वरूप नगर किदवई नगर, मसवानपुर, मीरपुर कैन्ट, नवाबगंज, पी०रोड. रावतपर, श्यामनगर, शिवकटरा, तिलोक नगर, विष्णुपुरी, साकत नगर, पशुपति नगर बाबूपुरवा, गाँधी नगर, हर्ष नगर, अशोक नगर, गजैनी. केशवपुरम, काकादेव, नवीन नगर, ग्वालटोली, लाजपत नगर लाल बंगला, तरविदास नगर, निराला नगर. श्योदा नगर, बेगमपरवा. सिविल लाइन, दामोदर नगर, हनुमन्त विहार, पुलिस लाइन. शास्त्री नगर, नवाबगंज, बेनाझावर, लक्ष्मी रतन कालोनी. आचार्य नगर, दबौली, योगेन्द्र विहार, रतनपुर, तिवारीपुर, हरजिन्दर नगर, केशव नगर, सफीपुर, आजाद नगर, आर्य नगर, जनकपुरी, कोपरगंज, अनवरगंज, फूलबाग, काकादेव, मेडिकल कालेज परिसर, गुलमोहर विहार, बर्रा-8, बर्रा विश्व बैंक, आवास विकास-3. फत्तेपुर बसत विहार, गीता नगर, कल्यानपुर, घाटमपुर, चकेरी, पनकी. जरौली, कैलाश विहार, कैन्ट, नौबस्ता, प्रेम नगर, रेल बाजार, राजीव नगर, शान्ति नगर, शारदा नगर, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
2-मृतकों का विवरण-पॉच
(आनन्दपुरी निवासी 61 वर्षीय पुरूष SARI, दोनो तरफ की निमोनिया, सेप्सिस, लीवर डिजिज, साकेत नगर निवासी 90 वर्षीय पुरूष, SARI, सेप्सिस दोनो तरफ की निमोनिया, सीता राम मोहाल निवासी 62 वर्षीय पुरूष, सेप्टिसीमिया, शॉक, नवाबगंज निवासी 68 वर्षीया महिला SARI, दोनो तरफ की निमोनिया, सेप्टिसीमिया, मसवानपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, ए0आर0डी0एस0) की मृत्यु क्रमशः चार रोगियों की एल०एल०आर० चिकित्सालय में तथा एक मा० कांशीराम चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुयी ।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः -51
(एल0एल0आर से 06. रामा मेडिकल कालेज से 19, ई0एस0आई0 जाजमऊ से 04, जी०टी०वी से 05, मा० कांशीराम चिकित्सालय से 11. नारायणा चिकित्सालय से 06 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।
4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पल:- 2494
कोई टिप्पणी नहीं