कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात हो रहे खराब,संक्रमित के 206 नए केस आये सामने
आज फिर एक दिन में कोरोना ने मारा दोहरा शतक
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 206 नए केस आये सामने
- आज 46 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2907
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1402
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 1364
- आज 6 मरीजो की हुई मौत
- अब तक 141 लोगो की हो चुकी है मौत ।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-206
( मीरपुरकैन्ट, जाजमउ, तिवारीपुर, नगर निगम, बर्रा, किदवई नगर, लवकुश नगर, नौबस्ता, न्यू आजाद नगर, सचेण्डी, नयागंज, मेडिकल कालेज, परदेवनपुरवा, पटकापुर, गिलिश बाजार, बिधनू, शारदा नगर, फेथफुलगंज, नारायणपुरवा, सर्वोदय नगर, हरबंश मोहाल, अशोक नगर, आजाद नगर, महारजपुर, हंसपुरम, नमन फैक्टी, स्वरूप नगर, काकादेव, अर्मापुर, रतनलाल नगर, चौबेपुर, मिश्री बाजार, धनकुटटी, मनीराम बगिया, फाईसाहब का हाता, बर्रा विश्व बैंक, लाजपत नगर, कौशलपुरी, श्यामनगर, अनवरगंज, कुरूसवा, दबौली, मसवानपुर, कछियाना, केशवपुरम, गुजैनी, पनकी, घाटमपुर, बेरनपुर, पुराना कानपुर, खपरामोहाल, सिविल लाइन, नरवल, सजेती, विनगवा, चकेरी, लोहारनभटटा, नवाबगंज, दर्शनपुरवा, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।
2-मृतकों का विवरण : छह
(मीरपुरकैन्ट निवासी 72 वर्षीय पुरुष निमोनिया, SARI, टाइप-1, रेसपरेटरी फेल्योर फीलखाना निवासी 43 वर्षीया महिला टाइप-2, निमोनिया, घाटमपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष हाइपरटेन्शन, टाइप-2 मधुमेह, निमोनिया, नौबस्ता निवासी 45 वर्षीया महिला SARI निमोनिया, टाइप-1, रेसपरेटरी फेल्योर, आर्य नगर निवासी 74 वर्षीया महिला हाइपरटेन्शन, SARI, हाइपोथायराइड, रेलबाजार निवासी 67 वर्षीय पुरुष हाइपरटेन्शन, सेप्टीसीमिया) मृत्यु एल०एल०आर० चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुयी।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-46
(नारायणा कोविड चिकित्सालय से 02 रोगियों, ई०एस०आई० जाजमऊ से 04, एल0एल0आर से 02, मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 02, रामा मेडिकल कालेज से 20, तथा एस०पी०एम० से 01 रोगियों तथा 15 अन्य संस्थान से उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।
4-सैम्पलिंग का विवरण :- कल सैम्पल:-1176
कोई टिप्पणी नहीं