Breaking News

कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात हो रहे बेकाबू,लगातार तीसरे दिन भी संख्या 100 पार

कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात हो रहे बेकाबू



  • आज फिर एक दिन में कोरोना ने मारा शतक

  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 108 नए केस आये सामने 

  • आज 62 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3015

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1464

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 1402

  • आज 8 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 149 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है



Read More :सेव का सिरका (Vinegar) वजन कम करने में कैसे है उपयोगी .......जाने


1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-108 .


( आये नगर, खलासी लाइन, गोविन्द नगर, मेडिकल कालेज परिसर, नौवरता, रतनलाल नगर, विश्ववैक वर्ग, जूही. - सिविल लाइन, कलेक्टरगंज, दबौली, इटावा बाजार, काकादेय, लालवंगला, पाडूनगर, नेहरू नगर, परेड, अजीतनगर, रेलवे कालोनी, जवाहरनगर, गांधीनगर, आर्यके0 नगर, नेता नगर, किदवई नगर, पनकी, जाजमऊ, कल्यानपुर, शास्त्री नगर, हरबंश मोहाल, शुकरखाना, तिलक नगर, अम्बेडकरनगर, सजेती. रावतपर, दयानन्द विहार, चकेरी, पशुपति नगर, घाटमपुर, : अर्मापुर, फीलखाना, स्वरूप नगर, घाटमपुर, लोहरनभत्ता, गुजैनी, शिवराजपुर, हंसपुरम, महाराजपुर, मकनपुर, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।


2-मृतकों का विवरण आठ


( विजय नगर निवासी 34 वर्षीय पुरुष SARI, राममोहन हाता निवासी 68 वर्षीय पुरूष टाइप-2 मधुमेह, फेफडे की टी0बी, हर्ष नगर निवासी 35 वर्षीय पुरूष टाइप-2 मधुमेह, गुर्दा रोग, निमोनिया, SARI. चकेरी निवासी 75 वर्षीया महिला SARI, निमोनिया, पनकी निवासी 32 वर्षीया महिला SARI, आतो का घाव, नयापुरवा निवासी 40 वर्षीय पुरूष उच्च रक्तचाप, निमोनिया, सेप्टीसिमीया, गुजैनी निवासी 52 वर्षीय पुरूष टाइप-2, मधुमेह, हाइपरटेन्शन, SARI सेप्सिस, बर्रा निवासी 56 वर्षीया महिला उच्च रक्तचाप, ए0आर0डी०एस०, शॉक) की मृत्यु एल०एल०आर० चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुयी।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-62


(एल०एलआर से 19. मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 24. रामा मेडिकल कालेज से 16, एस०पी०एम० से 02 रोगियों तथा 01 अन्य संस्थान से उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर · करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।


4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पलः-1139


कोई टिप्पणी नहीं