Breaking News

कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू,आज फिर एक दिन में कोरोना ने मारा दोहरा शतक

आज फिर एक दिन में कोरोना ने मारा दोहरा शतक



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 219 नए केस आये सामने 

  • आज 93 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3844

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1842

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 1819

  • आज 6 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 173 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है



1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण : 219


( रावतपुर गॉव, नवाबगंज, नजीराबाद, इन्द्रा नगर, जवाहरनगर, जूही कालोनी, गोविन्द नगर, शारदा नगर, केशवपुरम दादा नगर, काकादेव, दानाखोरी, जरौली, लालबंगला, आवास विकास, पनकी, गुजैनी, एच०ए०एल० टाउनसिप, कल्यानपुर, धनकटटी. एन0आर0आई० सिटी सनिगवा. साकेत नगर. सीसामउ. सर्वोदय नगर, रतनलाल नगर, शि किदवईनगर, सिविल लाइन, बर्रा, दयानन्द विहार, आजाद नगर, अशोक नगर, नौबस्ता, सिंहपुर, हरजिन्दर नगर, इन्द्रप्रस्त, मीरपुरकैन्ट, खलासी लाइन, उघोगनगर, अर्मापुर स्टेट, विजय नगर, चमनगंज, मंगलदीप होटल, नेहरू नगर, स्वरूप नगर, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, आरके नगर, सूटरखाना, विठूर, थानाकोना, सफीपुर, रमईपुर, शाहपुर, नयागंज, हंसपुरम, यू०एच०एम०, सरसौल, मेस्टनरोड, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।


2-मृतकों का विवरण -छह


(गोविन्द नगर निवासी 50 वर्षीय पुरूष SARI, शूटरगंज निवासी 50 वर्षीया महिला हाइपरटेन्शन, SARI, टाइप-2 मधुमेह, निमोनिया, शास्त्री नगर निवासी 55 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, सेलुलाइटिस, निमोनिया, SARI, नजीराबाद निवासी 38 वर्षीय पुरूष निमोनिया, SARI, चकेरी निवासी 51 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, निमोनिया, SARI, सेप्सिसि, हर्ष नगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष बुखार सांस फूलना) की मृत्यु क्रमशः पाँच रोगियों की एल०एल०आर० चिकित्सालय में तथा एक रोगी की यू०पी० यू०एम०एस० सैफई में उपचार के दौरान हुयी


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:-93


(एल०एल०आर से 08, मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 01, रामा मेडिकल कालेज से 68, एस०पी०एम० से 02, तथा ई०एस०आई० चिकित्सालय से 14 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।


4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पलः-1192


कोई टिप्पणी नहीं