कानपुर का बढ़ा गौरव -यूपी बार काउंसिल के वार्षिक कार्यकारिणी चुनाव मे उपाध्यक्ष पद पर अंकज मिश्रा निर्वाचित
यूपी बार काउंसिल के वार्षिक कार्यकारिणी चुनाव मे उपाध्यक्ष पद पर अंकज मिश्रा को चुना गया। अंकज मिश्रा ने प्रदीप सिंह को हराया कुल 26 मतों में 15 मत मिश्रा को प्राप्त हुए ज्ञात हो कि अंकजमिश्रा कानपुर नगर से संबंधित है और यहां लगभग 20 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे हैं इसके पूर्व अंकजमिश्रा को पिछली कार्यकारिणी में निर्विरोध को चेयरमैन चुना गया था।
कोरोना काल में अंकज मिश्रा की जीत होना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। अंकज मिश्रा की इस जीत पर अधिवक्ताओ ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालो मे वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर द्विवेदी ,परितोष चंदेल ,अभिषेक तिवारी,आनन्द शुक्ला ,अर्जुन द्विवेदी ,पंकज द्विवेदी ,डॉ प्रदीप तिवारी आदि लोग थे।
कोई टिप्पणी नहीं