Breaking News

कानपुर ब्रेकिंग:- कोरोना का कहर लगातार जारी,आज 199 केस

कानपुर ब्रेकिंग:- कोरोना का कहर लगातार जारी,



  • नये केस 199 आए सामने ,

  • कुल केस की संख्या 4800

  • आज कोरोना से 3 की हुई मौत,

  • कुल मौत 195

  • एक्टिव केस कोरोना के 2518

  • आज डिस्चार्ज हुये कोरोना से केस 76 ,  

  • अब तक डिस्चार्ज हुये केस 2087


सीएमओ डॉ अनिल कुमार मिश्र ने की पुष्टि



1- नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण : 199 


(उजियारीपुरवा, गोविन्द नगर, आर्चाय नगर, नवाबगंज, नौबस्ता, आजाद नगर, विष्णुनगर, बिल्हौर, सिविल लाइन, दलेलपुरवा, दर्शनपुरवा, यशोदा नगर, फेथफुलगंज, हर्ष नगर, जरौली, कछियाना मोहाल, काकादेव, के0डी0ए0 कालोनी, लखनपुर, मकरावटगंज, बर्रा, पाण्डूनगर, पनकी, साकेत नगर, श्यामनगर, शास्त्री नगर, तुलसी वाटिका, हरजिन्दर नगर, कल्यानपुर, रावतपुर, सावित्री नगर, सीसामउ, रामकिशन नगर, आदर्श नगर, मसवानपुर, रनजीत नगर, लालबंगला, जूही, पटेल नगर, जाजमउ, दबौली, बर्रा-8, चकेरी, बाबूपुरवा, बंगाली मोहाल, रतनपुर गाँव, सफीपुर, गाँधीग्राम, स्वरूप नगर, तिलक नगर, अनवरगंज, बिधनू, कश्यप नगर, लाटूश रोड, एन0आर0आई0 सिटी, शताब्दी नगर, विकास नगर, घाटमपुर, आदि कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


2-मृतकों का विवरण- तीन


(गोविन्द नगर निवासी 45 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, हाइपोथाइराइडिज्म, सी0के0डी0, SARI, मीरपुर कैन्ट निवासी 40 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, हाइपोथाइराइडिज्म, दोनो तरफ की निमोनिया, किदवई नगर निवासी 62 वर्षीया महिला मधुमेह आई0एल0आई0) की मृत्यु क्रमशः दो रोगियों की एल0एल0आर0 चिकित्सालय में तथा एक सरस्वती मेडिकल कालेज उन्नाव में उपचार के दौरान हुयी ।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः -76


(एल०एल0आर से 08, रामा मेडिकल कालेज से 39, ई०एस०आई० जाजमऊ से 05, एस०पी०एम० से 05, नारायणा चिकित्सालय से 19 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया ।


4-सैम्पलिंग का विवरण :- कुल सैम्पलः- 2514 


कोई टिप्पणी नहीं