झाँसी जेल में कोरोना का हमला ,120 कैदी हुए पॉजटिव
झांसी जिला कारागार में भी 120 कैदी कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब बेकाबू होता नजर आ रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,529 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को झांसी जिला कारागार में भी 120 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया। डीआईजी लखनऊ तत्काल जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। फिलहाल जेल को सैनिटाइज किया जा रहा है।
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,529 नए मामले सामने आए हैं। उधर, झांसी जिला कारागार में भी 120 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 है, जबकि 35,803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,298 पहुंच गया है।
एल-2, एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह कार्य अत्यंत सावधानी व धैर्य के साथ किया जाए। उन्होंने एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं