Breaking News

हास्य अभिनेता जगदीप का निधन,कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

हास्य अभिनेता जगदीप का मुंबई में 81 साल की उम्र में निधन हो गया। एक कॉमेडियन के रूप में उन्हें पहचान शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से मिली और रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म शोले में निभाए गए उनके किरदार सूरमा भोपाली ने उनकी शोहरत घर घर तक पहुंचा दी। जगदीप ने बाद में इसी नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी किया। अपने पसंदीदा हास्य कलाकार को सोशल मीडिया पर फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 



बॉलीवुड के लिए साल 2020 बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। पिछले तीन महीनों में ही इंडस्ट्री के पांच बड़े सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान के बाद बीते दौर के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है।


जगदीप ने अपना करियर 1951 में 'अफसाना' फिल्म से शुरू किया था। 29 मार्च 1939 को जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने कई फिल्मों में काम किया। रमेश सिप्पी की ब्लाकबस्टर फिल्म शोले (1975) से उन्हें विशेष पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था। इस कॉमिक कैरेक्टर से जगदीप को काफी नाम और पहचान मिली, जिसके बाद से उन्हें सूरमा भोपाली के नाम से भी जाना जाने लगा।


बॉलीवुड के सितारों ने जगदीप को श्रद्धांजलि दी है। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर मिली। उन्हें सिनेमा के पर्दे पर देख मैंने हमेशा इंजॉय किया। वे दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया करते थे।जावेद और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जगदीप साहब की आत्मा के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।


 


कोई टिप्पणी नहीं