Corona Virus का भारत में बढ़ता कहर ,संक्रमित हुए 9 लाख पार
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब नौ लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, 23 हजार 500 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। सोमवार सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई थी। लेकिन लगभग 12 घंटे में यह आंकड़ा नौ लाख के पार चला गया है।
ये भी पढ़े :नगर के शराब व्यवसायी लाकडाउन की खुलेआम उड़ा रहे है धज्जियां
देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1246 नए केस सामने आए हैं। वहीं 40 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,740 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,411 हो गई है। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट रिकॉर्ड 80.28 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 हो गई है। जबकि 193 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10,482 हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं