Corona Update: लोगो की लापरवाही चिंता का सवब ,नहीं थम रही कोरोना रफ़्तार
आज दिनांक 03.07.2020 को जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 रोगियों का विवरण निम्नलिखित है -
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 48 नए केस आये सामने ।
- आज 11 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1274
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 912
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 307
- 1 मौत के साथ अब तक 55 लोगो की हो चुकी है मौत ।
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-48
(चकेरी, ग्वालटोली, स्वरुपनगर, आचार्यनगर, जनरलगंज, गोविंदनगर, आस0के0नगर, नेहरु नगर अनवरगंज, केशवपुरम, र, बाबानगर, बैजपुर, कुलीबाजार, आवास विकास नौबस्ता, कैण्ट, हरजिन्दर नगर, चुन्नीगंज, पाण्डुनगर, आ० वि० कल्याएापुर, बाबूपुरवा, सिविल लाइन, केशवनगर, रामगंज, किदवई नगर, पनकी, पनका बहादुरपुर, भीतरगां विहार, यशोदानगर, रतनलाल नगर, राजीव नगर, घाटमपुर, जूही, न्यू आजाद नगर एवं वर्रा 8 कानपुर नगर के क्षेत्रों से वहादुरपुर, भीतरगांव, राजीव
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।
2-मृतकों का विवरण :- दो
(गुजैनी निवासी 67 वर्षीय पुरुष टाइप 2 मधुमेह, डायबिटीज, कीटो एसिडोसिस एवं हरजेंदरनगर निवासी 78 वर्षीय पुरुष टाइप 2 मधुमेह, पुरानी फेफड़े की टी0वी0 और निमोनिया से ग्रसित) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-11
(नारायणा कोविड चिकित्सलय से 05 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 02 तथा रामा आयूष विंग से 04) रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं