Breaking News

Corona Update :कोरोना की विस्फोटक स्तिथि ,62 नए केस मिले

कानपुर में कोरोना का फूटा बम लगातार बढ़ रही है संख्या



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 62 नए केस आये सामने ।

  • आज 12 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1627

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1051

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 494

  • आज 6 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 82 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है। 


1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-62


( आचर्य नगर, सनिगवा, आजाद नगर, वारी पुलिया, देहलीसुजानपुर, मुन्शीपुरवा, अरशानपुरवा, रावतपुर गाँव, घाटमपुर, सीसामऊ, पनकी, संजीव नगर, रावतपुर, सिविल लाइन, कश्यप नगर, कौशलपुरी, किदवई नगर, वरां, नौवस्ता, चौक सर्राफ, पटकापुर, चौबेपुर, आनन्दपुरी, नयागंज, श्योदा नगर, धनकुट्टी, काहो कोटी, कल्यानपुर, गोविन्द नगर, श्रीनगर, पार्वती बंगला, अशोक नगर, नवावंगज, फाई साहब का हाता, परमट, हनुमन्त विहार, पुराना कानपुर, कैन्ट एवं लाठी मोहाल कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-शून्य।



2-मृतकों का विवरण :- छह


(शुगरमिल कैम्पस कोपरगंज निवासी 50 वर्षीया महिला सांस फूलना, टाइप 2 मधुमेह, SARI टी0पी0 नगर निवासी 54 वर्षीया महिला टाइप 2 मधुमेह, हाइपोथायराइडिज्म, नौवस्ता निवास 40 वर्षीय पुरुष सास फूलना, किदवई नगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष टाइप 2 मधुमेह, उच्च रक्तचाप,LRTI सेप्टीसीमिया, डिफेन्स कालोनी निवासी 70 वर्षीय पुरुष सांस फूलना, SARI, पनकी निवासी 42 वर्षीय पुरूष मधुमेह, सांस फूलना) की मृत्यु एल०एल०आर० चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई है।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः- 12


(रामा आयुष विग से 7 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 03, तथा एस०पी०एम० चिकि0 से 02 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं