Corona Update : कोरोना का भयंकर होता रूप ,87 नए केस
कानपुर में कोरोना का फूटा बम लगातार बढ़ रही है संख्या,
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 87 नए केस आये सामने ।
- आज 23 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1836
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1133
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 613
- आज 4 मरीजो की हुई मौत
- अब तक 90 लोगो की हो चुकी है मौत ।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-87
(बंसत विहार, आर0के0 नगर, हरबंश मोहाल, विजय नगर, रायपुरवा, नवाबगंज, कनरलगंज, गोविन्द नगर, किदवई नगर, दहली सुजानपुर, बाबूपुरवा, बर्रा गाँव, फीलखाना, तात्या टोपे नगर, तिलक नगर, जाजमऊ, नौगडा, कल्यानपुर, रावतपुर, हंसपुरम, जूही कालोनी, सफीपुर, लोकमन मोहाल, दानाखोरी, कुली बाजार, लक्ष्मीपुरवा, आचार्य नगर, मालरोड, अहिरवा, अरमापुर स्टेट, विनोवा नगर, कैन्ट, श्याम नगर, सनिगंवा, रतनलाल नगर, शिवराजपुर, गुजैनी गाँव, ग्वालटोली, हर्ष नगर, न्यू आजाद नगर, मेडिकल कालेज परिसर, नारायणपुरवा, ओम पुरवा, लाल बंगला, काकादेव, रायपुवा, पनकी, राना प्रताप नगर, नौबस्ता, विराट नगर एवं सीसामऊ कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-एक
(नौघडा निवासी 72 वर्षीया महिला एल0एल0आर0 कोविड चिकित्सालय में भर्ती है)
2-मृतकों का विवरण :-चार
(हरबंश मोहाल निवासी 30 वर्षीय पुरूष कैसर (ल्यूकेमिया), ए0आर0डी0एस, ग्वालटोली निवासी 60 वर्षीया महिला टाइप-1 रेस्पेटरी फल्योर, ए0आर0डी0एस0, कैनाल रोड निवासी 85 वर्षीय पुरूष क्रानिक किडनी डिजीज, आई0एल0आई, श्री नगर निवासी 60 वर्षीया महिल पूरे शरीर में सूजन, सांस फूलना, सेप्टिसिमिया) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई है।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः-23
(नारायणा कोविड चिकित्सालय से 08 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 08. एस०पी०एम0 से 01, तथा मा0 काशीराम संयुक्त चिकि0 से 06 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं