Breaking News

Corona Update Kanpur: जुलाई में जोरदार हुआ कोरोना ,न करे लापरवाही

कानपुर में कोरोना का कहर जारी 



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 49 नए केस आये सामने ।

  • आज 21 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1585

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 981

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 373

  • 5 मौत के साथ अब तक 76 लोगो की हो चुकी है मौत 


Also Read :UP में फिर हुआ lockdown -कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक



1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-49


(लखनपुर, पनकी गंगागंज, सीसामऊ, फजलगंज, जाजमऊ, कृष्णा नगर, संतनगर नौबस्ता, शिवकटरा, पटकापुर, टीचर कालोनी घाटमपुर, जूही बारादेवी, किदवई नगर, यशोदा नगर, नवाबगंज, आनन्द विहार नौवस्ता, विजय नगर, टी0पी0 नगर, ओमपुरवा, साकेत नगर, राजीव नगर बिल्हौर, काकादेव, आनन्द बाग, बर्रा-2 हरजिन्दर नगर, रेलबाजार, पी०रोड, शिवराजपुर, भीतरगॉव, नारियल बाजार, कौशलपुरी, चकेरी कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-एक


(गीता नगर निवासी 32 वर्षीया महिला जी०एस०वी०एम० लैब से पुनः धनात्मक)


2-मृतकों का विवरण :- पाँच


( सिविल लाइन निवासी 58 वर्षीय पुरूष सी0ओ0पी0डी0 ए0आर0डी0एस0, केशव नगर जूही निवासी 65 वर्षीय पुरूष हाइपरटेन्शन, एल0आर0टी0आई0. हरबंश मोहाल निवास 74 वर्षीय पुरूष ए0आर0डी0एस0, एल0आर.टी.आई०, रेस्पेरेटरी फेल्योर, सीसामऊ निवासी 30 वर्षीय पुरूष सांस फलना अर्धबेहोशी की हालत, पेट फलना, कैनाल रोड निवासी 43 वर्षीय पुरुष टाइप-2 मधुमेह ) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:- 21


(नारायणा कोविड चिकित्सलय से 06 रोगियों, एल०एल०आर० चिकित्सालय से 08, तथा मा० काशीराम संयुक्त चिकि0 से 07 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।


 


कोई टिप्पणी नहीं