Corona Update Kanpur:61 नए मरीज ,पूरा शहर चपेट में
कानपुर में कोरोना का फूटा बम लगातार बढ़ रही है संख्या,
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 61 नए केस आये सामने ।
- आज 34 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1751
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1112
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 553
- आज 1 मरीजो की हुई मौत
- अब तक 86 लोगो की हो चुकी है मौत ।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-61
( टी०पी नगर, आवास विकास, पुलिस लाइन, बकरमण्डी, सर्वोदय नगर, जूही बारादेवी, भीमसेन, विष्णुपुरी, नवीन नगर, - रेल बाजार, किदवई नगर, नवीन नगर, अशोक नगर, गंगागंज पनकी, मसवानपुर, सिविल लाइन्स, विरहाना रोड, रावतपुर गाँव, काकादेव, हंसनगर, सफीपुर, दबौली, उद्योग नगर, हरजिन्दर नगर, ननकारी आई0आई0टी0, आर0के0 नगर, काहू कोठी, हालशी रोड, हरबंश मोहाल, लखनपुर, आर्य नगर, नवाबगंज, आनन्द बाग, परमट, नौबस्ता, कुरसवा, आजाद नगर, बर्रा गाँव, कैन्ट, अशोक नगर, गीता नगर, बाबूपुरवा, सूटरगंज एवं खालसी लाइन कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)
Also Read-बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोराना पॉजिटिव........उन्होंने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-एक
(रूमा निवासी 25 वर्षीया महिला एल0एल0आर0 कोविड चिकित्सालय में भर्ती है)
2-मृतकों का विवरण :- एक
(किदवई नगर निवासी 55 वर्षीय पुरूष उक्त रक्तचाप, हाइपरटेन्शन, टाइप-2 मधुमेह, SARI) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई है।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः -34
(रामा आयुष विग से 15 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 02, एस०पी०एम0 से 01, ई0एस0आई0 जाजमऊ से 06 तथा मा० काशीराम संयुक्त चिकि0 से 10 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं