Breaking News

Corona Update :कानपुर कोरोना तांडव जारी ,दूसरे दिन भी आंकड़ा 100 के पार

कानपुर में कोरोना का फूटा बम लगातार बढ़ रही है संख्या, 



  • कानपुर में कोरोना संक्रमित के 104 नए केस आये सामने 

  • आज 39 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

  • कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2321

  • कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1277

  • कानपुर में कुल एक्टिव केस 926

  • आज 7 मरीजो की हुई मौत

  • अब तक 118 लोगो की हो चुकी है मौत ।


सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है


1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-104 '


(बिल्हौर, कबाडी मार्केट, गोविन्द नगर, टी0पी0 नगर, काजीखेडा, चंन्दर नगर, डिप्टी पडाव. फेथफुलगंज, गंगाविहार, गडरिया मोहाल, कमला टावर, हरबंश मोहाल, हरजिन्दर नगर, रोशनलाल नगर, जवाहर नगर, कछियाना, अर्मापुर, नारियल बाजार. आर०के० • नगर, रायपुरवा, केशव नगर, परदेवनपुर, देवीगंज, बर्रा-5,4. जरौली फेस-1, कनरलगंज. अशोक नगर, बेनाझावर, मसवानपुर, साकेत नगर, किदवई नगर, श्याम नगर, जे0के0 कालोनी, अजीतगंज, भगवतदासघाट, जमोई. शास्त्री नगर, जैवरा, काजीखेडा, बिरहाना रोड, राणाप्रताप नगर, गाँधीग्राम, राजीव नगर, कृष्णा नगर, कल्यानपुर. विजय नगर, जूही सफेद कालोनी, आर्य नगर, अनवरगंज, सुजातगंज, भन्नानापुरवा, दबौली, दादा नगर नयापुरवा, लहेरियापुर, बाबूपुरवा, पनकी, काशीराम कालोनी, पतारा, न्यू आजाद नगर, छपेडापुलिया, चकेरी, विश्व बैक कालोनी, शान्ति नगर, आफिसर कालोनी, सर्वोदय नगर, रेलवे स्टेशन, गुजैनी, जाजमऊ, पशुपति नगर, पुलिस लाइन, गुमटी न0-5. भीमा विहार, स्वरूप नगर, चौबेपुर एवं मेडिकल कालेज परिसर कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।)


(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण- शून्य।



2-मृतकों का विवरण : सात


(शास्त्री नगर निवासी 68 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, हाइपटेन्शन, हाइपोधाराइड, जाजमऊ निवासी 53 वर्षीय पुरूष टाइप-2, मधुमेह, हाइपरटेन्शन, सी0के0डी0, सेप्टीसीमिया, आजाद नगर निवासी 72 वर्षीय पुरूष टाइप-2 मधुमेह, सांस फूलना, रेल बाजार निवासी 53 वर्षीया महिला टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, SARI, रावतपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष टाइप-2 मधुमेह, हाइपरटेन्शन, बर्रा निवासी 59 वर्षीय पुरुष एलoभारती०आई०. कुली बाजार निवासी 22 वर्षीय पुरुष सीनियर एनेमिया, निमोनिया, सांस फलना ) मृत्यु क्रमशः पॉच लोगो की एल0एल0आर0 चिकित्सालय, एक रामा मेडिकल कालेज एल-2 चिकित्सालय एवं एक यू०एच०एम० चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुयी।


3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्याः -39


(नारायणा कोविड चिकित्सालय से 05 रोगियों, ई०एस०आई० जाजमऊ से 05. एल0एल0आर से 09, मा० काशीराम संयुक्त चिकित्सालय से 13, रामा मेडिकल कालेज से 04, एस०पी०एम0 से 01 तथा 02 अन्य संस्थान से रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया


कोई टिप्पणी नहीं