Corona Update : 66 नए केस मिले ,1690 हुई संक्रमित संख्या
कानपुर में कोरोना का फूटा बम लगातार बढ़ रही है संख्या,
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 66 नए केस आये सामने ।
- आज 27 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1690
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 1078
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 527
- आज 3 मरीजो की हुई मौत
- अब तक 85 लोगो की हो चुकी है मौत ।
सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक के ये आंकड़े है।
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-66
(बजरिया, सीसामऊ, स्वरूप नगर, किदवई नगर, आर0के0 नगर, कुरसवा, शास्त्री नगर ,गोविन्द नगर, लाजपत नगर, आनन्द बाग, घरीपुरवा, बारादेवी, घुम्मी बाजार, मसवानपुरवा, दादा नगर, दबौली, हरबंश मोहाल, लालबंगला, केशव नगर, सिविल लाइन, सदान्द नगर, कछियाना मोहाल, विजय नगर, बर्रा-7 व 8, श्याम नगर, नारियल बाजार, गंगागंज पनकी, आचार्य नगर, कैन्ट, मालरोड, नवाबगंज, हंसपुरम, महाराजपुर, मेडिकल कालेज एवं गीता नगर, कानपुर नगर के क्षेत्रों से
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-एक
(गीता नगर निवासी 22 वर्षीय पुरूष एल0एल0आर0 कोविड चिकित्सालय में भर्ती है) मोहाल निवासी 69 वर्षीय पुरूष उच्च रक्तचाप, सांस फूलना, कुरसवा निवासी 65
2-मृतकों का विवरण :- तीन
( गडरिया मोहाल निवासी 69 वर्षीय पुरूष उच्च रक्तचाप, सांस फूलना, कुरसवा निवासी 65 वर्षीय पुरूष अर्धबेहोशी, ब्रेनस्टेम ब्लीड, जाजमऊ निवासी 60 वर्षीय पुरूष सी0ओ0पी0डी0, टाइप-2 मधुमेह) की मृत्यु क्रमशः दो केस एल0एल0आर0 चिकित्सालय एवं एक यू०एच०एम० चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई है।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:-27
(रामा आयुष विग से 7 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 07, नारायणा से 06, ई0एस0आई0 जाजमऊ से 02 तथा मा0 काशीराम संयुक्त चिकि0 से 05 रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं