Corona Update :41 नए केस ,संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1315
आज दिनांक 04.07.2020 को जनपद कानपुर नगर में कोविड-19 रोगियों का विवरण निम्नलिखित है
कानपुर में कोरोना का कहर जारी
- कानपुर में कोरोना संक्रमित के 41 नए केस आये सामने ।
- आज 29 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
- कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1315
- कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 941
- कानपुर में कुल एक्टिव केस 317
- 2 मौत के साथ अब तक 57 लोगो की हो चुकी है मौत ।
1-(a) नवीन धनात्मक रोगियों का विवरण :-41
(विनायकपुर, विष्णुपुरी, ग्वालटोली, स्वरूप नगर, आचार्य नगर, निराला नगर, शिवकटरा, कैन्ट, गोविन्द नगर, पशुपति नगर, लालबंगला, श्यामनगर, बर्रा-2, पतारा, शक्कर मिल, चौक सर्राफा, आर्य नगर, पटकापुर, हरवंश मोहाल, कृष्णा नगर, सनिगवा, गुजैनी, किदवई नगर, दर्शनपुरवा, कल्सानपुर, बर्रा-8 एवं नसीमाबाद कानपुर नगर के क्षेत्रों से है।) तथा एक एल0एल0आर के सैम्पल से अन्य जनपद का धनात्मक आया।
(b) रिपीट धनात्मक केस का विवरण-दो
( मा0 काशीराम संयुक्त चिकि0 में भर्ती रोगी की प्राइवेट लैब से दिनॉक 30.06.2020 में तथा एल0एल0आर0 से उपचार के दौरान मृत हुये रोगी की दोबारा धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुयी है।
2-मृतकों का विवरण :- दो
(साकेत नगर निवासी 80 वर्षीया महिला हाइपरटेन्शन, सीवियर हाइपॉक्सेमिया एवं आचार्य नगर निवासी 35 वर्षीय पुरुष SARI से ग्रसित) की मृत्यु एल0एल0आर0 चिकित्सालय कानपुर में उपचार के दौरान हुई।
3-उपचारोपरान्त डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या:-29
(नारायणा कोविड चिकित्सलय से 06 रोगियों, एल0एल0आर0 चिकित्सालय से 04, ई0एस0आई0 जाजमऊ से 12 तथा मा0 काशीराम संयुक्त चिकि0 से 07) रोगियों को उपचारोपरान्त स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं