Breaking News

"आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है" सोसाइड नोट लिख PCS अधिकारी ने की आत्महत्या

बलिया उप्र :मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (30 ) ने सोमवार 6 जुलाई की देर रात पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया। 



अधिशासी अधिकारी गाजीपुर जिले के थाना भांवर कोल की रहने वाली बताई जा रही है। उन्होंने दो साल पूर्व मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर चार्ज लिया था। अधिशासी अधिकारी के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें उन्होंने लिखा है, 'वह दिल्ली, मुंबई से बचकर बलिया चली आई। लेकिन यहां उन्हें रणनीति के तहत फंसाया गया है, जिससे वह काफी दुखी हैं। लिहाजा उनके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है।'


पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय (30) पिछले दो साल से मनियर नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी (ईओ) के पद पर तैनात थीं। मंजरी राय बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में रहती थीं।

किसी बात को लेकर ड्राइवर पर थी नाराजगी


मनियर नगर पंचायत से जुड़े लोगों के अनुसार बीते शनिवार को अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय व उनके चालक के बीच कोई बात हुई थी। कहासुनी के बाद वह अपने चालक से काफी नाराज थीं। नगर पंचायत पहुंचते ही उन्होंने अपने चालक को डांटकर भगा दिया था और नगर पंचायत अध्यक्ष को फोन कर दूसरा चालक बुलवाया था।

वह चालक मंजरी राय को मनियर से लगभग चार किलोमीटर दूर छितौनी ग्राम सभा तक छोड़कर लौट गया था। वहां से मणि मंजरी राय अपनी गाड़ी स्वयं ड्राइव करते हुए बलिया स्थित आवास विकास कॉलोनी के अपने मकान में पहुंची थी। इसके बाद वह मनिया नगर पंचायत नहीं गईं और सोमवार की देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।



 


कोई टिप्पणी नहीं