29 साल बाद आया रक्षाबंधन का महायोग,जाने किस राशि के लिए कौन से रंग की राखी शुभ।
रक्षाबंधन को त्योहार भाई-बहन के प्रेम का अटूट बंधंन है इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त विशेष है रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ महासंयोग 29 साल बाद आया है।
रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस बार ये त्योहार सावन के आखिरी सोमवार यानी 3 अगस्त हो मनाया जाएगा इस साल का रक्षाबंधन बहुत खास है अगस्त के पहले वीक में राखी के पर्व पर सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का शुभ संयोग बन रहा है इसीलिए यह विशेष है।
शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा दोपहर को 1 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक बहुत ही शुभ समय है। इसके बाद शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9.30 के बीच में भी अच्छा मुहूर्त है रक्षा सूत्र बांधने का समय भद्रा काल नहीं होना चाहिए लंकेश रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांधी थी इसलिए दशासन का विनाश हुआ था।
बहनें रेशम आदि का रक्षा कवच बनाकर उसमें सरसों सुवर्णा केशर, चंदन, अक्षत और दूर्वा रखकर रंगीन सूती वस्त्र में बांधकर उस पर कलश की स्थापना करें। इसके बाद विधि पूर्वक पूजन करें। बहन भाई के दाहिनी हाथ में बांधे ऐसा करने से वर्ष भर भाई का जीवन सुखी रहेगा। वहीं शास्त्रों में राखी बांधन के लिए अभिजीत मुहूर्त व गोधूलि बेला विशेष बताई गई है। 3 अगस्त की सुबह 10 बजकर 25 मिनट से शुभ अभिजीत मुहूर्त का आरंभ होगा, वहीं शाम को 5ः30 बजे गोधूलि बेला का शुभ मुहूर्त रहेगा। वैसे दिनभर शुभ चौघड़िया मुहूर्त में भी राखी बांधी जा सकती है।
किस राशि के लिए कौन से रंग की राखी शुभ।
मेष राशि : मंगल कामना करते हुए भाई को कुमकुम का तिलक लगाएं और लाल रंग की डोरी बांधें। संपूर्ण वर्ष स्वस्थ रहेंगे।
वृषभ : सिर पर सफेद रुमाल रखें और चांदी की या सिलवर रंग की राखी बांधें। रोली में अक्षत मिला लें। मन शांत और खुश रहेगा।
मिथुन : हरे वस्त्र से भाई का सिर ढकें, हरे धागे या हरे रंग की राखी बांध सकते हैं। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा।
कर्क : चंद्रमा जैसे रंग या सफेद धागों से बनी मोतियों वाली राखी बांधने से भाई का मन सदा शांत रहेगा।
सिंह : गोल्डन रंग या पीली नारंगी राखी और माथे पर सिंदूर या केसर का तिलक लगाने से भाई का भाग्य उदय होगा।
कन्या : हरा या चांदी जैसा धागा या रक्षासूत्र भाई की रक्षा करेगा।
तुला : सफेद रंग की राखी बांधना लाभकारी होगा। भाई को क्रीम रंग का तिलक लगाएं और राखी बांधें। जीवन में सुख समृद्धि आएगी।
वृश्चिक : लाल गुलाबी और चमकीली राखी या धागा बांध सकते हैं। भाई को मिठाई भी लाल रंग की ही खिलाएं।
धनु : पीला या भगवा रंग की राखी भाई को बांध सकते हैं।
मकर : ग्रे या नेवी ब्लू रुमाल से भाई का सिर ढकने के बाद राखी बांध सकते हैं। नीले रंग के मोतियों वाली राखी बांधने से भाई बुरी नजर से बचेंगे।
कुंभ : आसमानी या नीले रंग की डोरी से बनी राखी भाग्यशाली रहेगी।
मीन : हल्दी का तिलक लगाने के बाद लाल, पीली या संतरी रंग की राखी या धागा बांध सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं