पुलिस चेकिंग के दौरान घंटाघर के 2 होटलों में पकड़े गए 6 जोड़े
कानपुर एस.एस.पी के आदेश पर थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत सुतरखाना में होटलो की रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान होटल कान्हा धाम में 4 जोड़े और होटल नारायन रिजेंसी में 2 जोड़े मिले। ये दोनों होटल घंटाघर में है। पकडे गए लोगो को थाने लाया गया और जानकारी हेतु पूँछतांछ की गयी।
मौके पर इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल भारी फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे।हरबंस मोहाल पुलिस कार्यवाही में जुटी है। आपको बताते चले इस तरह के कार्यो में कई होटल संलिप्त रहते जिन्हे थाने का भी संरक्षण मिला होता है।
होटलो को लोकल आई डी पर रूम देने की मनाही है। लेकिन बहुत से होटल पैसो के लालच में स्थानीय लोगो को कुछ घंटो लिए रूम दे देते है। जिसका दुरपयोग लोग करते है। जिसमे अनैतिक कार्य किये जाते है। पुलिस द्वारा समय समय पर इस इस तरह की कार्यवाही की जाती रही है
कोई टिप्पणी नहीं