Breaking News

महाराष्ट्र -बीते 24 घंटे में कोरोना के 4878 नए केस मिले,245 लोगों ने दम तोड़ा


  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 4878 नए केस मिले

  •  मरने वालों की संख्या बढ़कर 7855 हो चुकी है

  • एक दिन में कोरोना से 245 लोगों ने दम तोड़ा


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का सिलसिला थम नहीं रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4878 मामले सामने आए हैं जबकि 245 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 7855 हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक 174761 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 


महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 174761 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की तादाद 75979 है. हालांकि कोरोना से इलाज के बाद ठीक होने वाली की संख्या 90911 है। 


मुंबई में एक अच्छी बात ये हैं कि अब तक कोरोना से संक्रमित 44170 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। मुंबई में कुल 28924 एक्टिव केस हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 893 सामने आए हैं और वहीं 93 लोगों की मौत हुई है। 



फोटो साभार 


कोई टिप्पणी नहीं