लिवरपूल ने रचा इतिहास,30 साल बाद बना चैम्पियन
इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने गुरुवार को खिताब जीत लिया। इंग्लैंड की इस फुटबॉल लीग में 30 साल बाद लिवरपूल का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने गुरुवार को खिताब जीत लिया। इंग्लैंड की इस फुटबॉल लीग में 30 साल बाद लिवरपूल का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ है। 132 साल के इतिहास में लिवरपूल का यह 19वां इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के पास 20 बार सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं।
कोरोनावायरस के कारण मार्च में प्रीमियर लीग रोक दी गई थी। 3 महीने के इंतजार के बाद यह 17 जून से फिर शुरू हुई। वहीं, लिवरपूल के चैम्पियन बनने का रास्ता गुरुवार रात को खेले गए चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के मैच से हुआ।
जैसे ही चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया लिवरपूल का 30 साल से चला आ रहा इंग्लिश टाइटल का सपना पूरा हो गया। टीम ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था।जर्गेन क्लॉप की टीम ने बुधवार को क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से मात दी और लिवरपूल ने 7 मैच शेष रहते ही खिताब पर कब्जा कर लिया। इतनी जल्दी खिताब सुनिश्चित करने का यह रिकॉर्ड है। इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 1907-08 में 5 मैच बाकी रहते खिताब पर कब्जा किया था।
कोई टिप्पणी नहीं