लेकिन जिंदगी में नाकाम हो जाएं तो क्या करना है, ये कोई नहीं बताता...........
- फिल्म की कहानी इस पर थी कि कामयाबी के बाद का प्लान तो सबके पास है, लेकिन जिंदगी में नाकाम हो जाएं तो क्या करना है, ये कोई नहीं बताता
- सुशांत के सुसाइड के बाद इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कहा- मुझे नहीं पता कि सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया?
- ‘छिछोरे’ में सुशांत सुसाइड की कोशिश करने वाले बेटे को जीने का हौसला देने वाले पिता बने थे, पर असल जिंदगी में खुद जान दे बैठे
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे। उन्होंने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगा ली है। 34 साल के सुशांत ने खुदकुशी क्यों की, इसको लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सलियन ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
12 फिल्मों में काम किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशांत निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया- 'एक होनहार अभिनेता बहुत जल्द चला गया।'
पिछले साल यानी सितंबर 2019 में एक फिल्म आई थी। नाम था ‘छिछोरे’। सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म नितेश तिवारी ने बनाई थी। वही नितेश तिवारी जो दंगल और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्में बना चुके थे।
सुशांत की बॉडी को सबसे पहले उनके नौकर ने पंखे से लटकते देखा था। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि नौकर ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की थी। जब दरवाजा नहीं टूटा तो एक्टर के मैनेजर ने चाबी वाले को बुलाया। फिर जाकर दरवाजा खुला। पुलिस ने चाबी वाले के बयान को दर्ज किया है। सुशांत ने आखिरी बार अपने दोस्त को कॉल किया था।
वे छह महीने से डिप्रेशन में थे -
सूत्रों का कहना है कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे और दवाइयां ले रहे थे। जिस समय उन्होंने आत्महत्या की, उनके दोस्त घर में उनके साथ थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर सकती है। उनकी बॉडी को कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया है। तीन डॉक्टरों की टीम उनका पोस्टमार्टम करेगी।
सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाई थी -
8 जून को सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी।
कोई टिप्पणी नहीं