कोरोना वायरस के बीच मैदान पर पहली बार लौटे रोहित शर्मा ने लिखा -काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया
कोरोना वायरस के बीच पिछले 3 महीनों से खेल जगत पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ था। इस महामारी से बचने के लिये देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था और खिलाड़ी अपने घरों में बंद थे। लॉकडाउन के चलते रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी जो कि शहरों में अपने फ्लैट में फंसे थे वह मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस करने को बेताब हो रहे थे। 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद लॉकडाउन 5 में मिली छूट को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा ने गुरुवार को वापसी की और कोरोना वायरस के बीच पहली बार अपनी आउटडोर ट्रेनिंग की।
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, 'पार्क में वापसी करना अच्छा रहा, कुछ ट्रेनिंग की, काफी लंबे समय बाद खुद को महसूस किया।'
रोहित शर्मा ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था जहां पर हैमस्ट्रिंग चोट लगने के कारण वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये थे। जिसके बाद वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कोरोना के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिये रद्द कर दिया है।
फोटो साभार
कोई टिप्पणी नहीं