कानपुर में फिर फटा कोरोना बम ,16 नए मामले
कानपुर -मंगलवार 2 मरीजों की मौत और 16 नए संक्रमित मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। जिला प्रशासन की पूरी मुस्तैदी के वाद बड़ी संख्या में मरीज मिलना चिंता का विषय है। lokdown खुलने के बाद संख्या में इजाफा अच्छे संकेत नहीं है।
कानपुर में कोरोना संक्रमित 16 नए केस आये सामने
कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 388
मंगलवार सुबह नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासनिक अफसरों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा रहा। कोरोना से जान गंवाने वालों में डफरिन अस्पताल परिसर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। उनकी मौत के बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। वहीं, हैलट के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती हलीम कंपाउंड चमनगंज की महिला की भी दोपहर को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। गौरतलब हो कि सोमवार को ही ककवन थानाध्यक्ष समेत आठ लोग पॉजीटिव मिल चुके हैं. वहीं, प्रवासी कामगारों के मामले में भी कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं. मंगलवार को भी जो पॉजीटिव केस सामने आए, उसमें दो लोग गोवा और दिल्ली से लोटे थे। इसके अलावा शुक्लागंज की एक महिला में भी कोरोना का संक्रमण पॉजीटिव मिला है।
लक्ष्मीपुरवा और सुजातगंज में भी कोरोना पॉजीटिव
वहीं डिप्टी पड़ाव से सटे लक्ष्मीपुरवा में एक अधेड़ और सुजागंज का एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। इन सभी को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को तलाश कर सभी लोगों को क्यारंटाइन कराया जा रहा है. हॉटस्पॉट से जुड़े क्षेत्रों में और ज्यादा सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीएमओ का कहना है कि सभी संक्रमित मरीजों के निकट संपर्क वाले लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं