कानपुर में लगातार हो रहे हैं कोरोना के धमाके ,आज भी फूटा कोरोना बम
कानपुर में लगातार हो रहे हैं कोरोना के धमाके । आज भी फूटा कोरोना बम ।
आज 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले ।
आज के नए मामले लक्ष्मी पुरवा , शिव नगर और मन्नी पुरवा के है।
उर्सला के सफाई कर्मचारी की दूसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव।
नवीन मार्केट स्थित एक दुकानदार भी निकला कोरोना पॉजिटिव।
तेजी से संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।
गुरुवार को कोरोना के 20 और रोगी बढ़ गए। ये मरीज हॉटस्पॉट व अन्य क्षेत्रों के हैं। इसके साथ ही नगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है। एक्टिव केस 115 हो गए हैं।
गुरुवार को को 20 कोरोना पॉजिटिव की सूची जारी की। छह मरीज गोविंदनगर के शिवनगर मोहल्ले के हैं। नौ लक्ष्मीपुरवा, एक शिवराजपुर, चार मुन्नीपुरवा क्षेत्र के हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 20 कोरोना पॉजिटिव केस आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 438 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं