कानपुर में कोरोना का कोहराम,29 नए मरीजों में 16 गोविन्द नगर से
कानपुर -आज कोरोना का कोहराम कानपुर में दिखाई पड़ा। बुधवार को 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोविड-19 लैब की रिपोर्ट में पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन में खलबली मच गई है।
एक जून से कोरोना संक्रमण कॉल का अनलॉक 1.0 क्या शुरू हुआ। इसकी सबसे बड़ी आफत कानपुर पर ही टूटी है। आपको बता दें कि एक जून को जहां कानपुर में आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं दो जून को 11 नए मामले आए। बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 29 नए केस सामने आए हैं। पिछले तीन दिनों की बात करें तो कानपुर में कोरोना संक्रमण के 48 नए मरीज सामने आ चुके हैं।
कानपुर में कोरोना संक्रमित 29 नए केस आये सामने
आज के नए केस मेहरबान सिंह पुरवा , स्वरूप नगर , बर्रा 3 , मन्नी पुरवा , गोलाघाट , गोविन्द नगर , शिव नगर विधुत कालोनी , सुजातगंज के है ।
कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 417
कोरोना संक्रमित 5 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज ।
कानपुर में अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 310
कानपुर में कुल एक्टिव केस 94
अब तक 13 लोगो की हो चुकी है मौत
गोविंदनगर शिवनगर बस्ती में सबसे ज्यादा 16 मरीज पॉजीटिव
शिवनगर बस्ती में कोरोना के सबसे ज्यादा 16 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि निरालानगर में कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा पार्षद का एक और साथी भी कोरोना पॉजीटिव निकला था। यह कार्यकर्ता शिवनगर में ही रहता था। भाजपा पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि उस युवक के संपर्क वाले करीब एक सैकड़ा लोगों के सैंपल लिए गए थे। उसी में 16 लोग पॉजीटिव निकले हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद शिवनगर को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए इलाके को सील किया जा रहा है। इसके अलावा चरण सिंह कॉलोनी, ओ ब्लॉक गोविंदनगर में भी कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इन्हें भी हॉटस्पॉट घोषित कर आने जाने वाले रास्तों को बंद किया जा रहा है। इसके अलावा सभी कोरोना संक्रमितों की कांटैक्ट हिस्ट्री की जानकारी की जा रही है।
साउथ में सबसे ज्यादा रहे मामले
बुधवार को कोरोना संक्रमण की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले साउथ सिटी से जुड़े रहे। गोविंदनगर के अलावा मेहरबान सिंह का पुरवा, बर्रा-3, विद्युत कॉलोनी में कोरोना संक्रमण से जुड़े मामले मिले। इसके अलावा स्वरूपनगर, सुजातगंज, गोलाघाट और मन्नीपुरवा से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं