Breaking News

कानपुर के निजी अस्पतालों की पहल ,कोरोना संक्रमितों का करेंगे इलाज

कानपुर में  कोरोना सक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिससे प्रशासन की भी चिंताए बढ़ गयी है। जिलाधिकारी डॉ. बीडीआर तिवारी ने निजी अस्पतालों को भी इस जंग में शामिल हो कर लड़ने को कहा है। डीएम के साथ हई बैठक में सिविल लाइंस के एक नर्सिंग होम ने जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने पर सहमति जताई है।  इसके बाद माना जा रहा कि अन्य निजी अस्पताल भी जल्द इस दिशा में सहमति जता सकते हैं। नर्सिंग होम में इलाज के लिए कोरोना मरीजों को शुल्क भी चुकाना होगा।


कानपुर में कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है, उसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या पर भी असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए पिछले दिनों डीएम डॉ. बीडीआर तिवारी ने निजी अस्पतालों को भी अपने यहां कोरोना का इलाज शुरू करने को लेकर अपील की थी।



इसी के बाद डीएम के साथ नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। इस बैठक में नर्सिंग होम एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ एमके सरावगी ने अपन अस्पताल में कोरोना मरीजों का जल्द इलाज शुरू करने की बात कही। न्यू लीलामणि अस्पताल में होगा कोरोना मरीजों का इलाज इसके बाद डीएम ने सिविल लाइंस स्थित न्यू लीलामणि अस्पताल को कोरोना मरीजों का इलाज करने पर सहमति प्रदान की। अस्पताल निदेशक और नर्सिंग होम एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि वह इसे जल्द कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर लेंगे।


कानपुर के नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज शुरू होने से प्रशासन को भी राहत  मिलेगी। और ज्यादा लोगो को इलाज उपलब्ध हो सकेगा। ऐसी उम्मीद है कि और नर्सिंग होम भी इसके लिए जल्द आगे आएंगे। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार यहां पर सारी तैयारियां होंगी।


इस दौरान सीएमओ डॉ. एके शुक्ला, डॉ. अवध दुबे, डॉ. अर्चना भदौरिया, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. एसी अग्रवाल, डॉ. रीता मित्तल आदि रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं