Breaking News

कानपुर के नए SSP बने दिनेश कुमार पी,14 आईपीएस अफ़सरो को हुआ तबादला

यूपी में आधी रात को 14 आईपीएस अफ़सरो को तबादला हो गया। जिसमे की कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज और बागपत के पुलिस कप्तान बदले गये हैं। कानपुर के एसएसपी के पद पर दिनेश कुमार पी को नियुक्त किया गया है। इन्होंने  अनंत देव तिवारी का स्थान लिया है। कानपुर से प्रमोट हुए अनंत देव तिवारी को डीआईजी एसटीएफ़ बनाया गया है।



तमिलनाडु के रहने वाले दिनेश कुमार पी वर्ष 2009 बैच के आईपीएस है।इस आईपीएस ने अपनी पारी की शुरूआत अलीगढ़ से की थी फिर वह आगरा के एएसपी बनाए गए थे। इसके अलावा झांसी, इटावा और कानपुर में भी एएसपी के रूप में तैनात रहें। उसके बाद इन्हें बिजनौर का एसपी बनाया गया था। फर्रुखाबाद में भी वह इसी पद पर रहे।इससे पहले दिनेश कुमार पी सहारनपुर में एसएसपी थे।


दिनेश कुमार पी को जौनपुर एसपी के पद से 6 दिन में हटाया गया था। इनका 6 सालों के अंदर 15 बार स्थानांतरण हुआ है।  इन्होने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि "तबादले की वजह मुझे नही पता।मैं अपना काम ईमानदारी से करता हूं"। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बाइक चलाना बहुत पसंद है।

कोई टिप्पणी नहीं