Breaking News

कानपुर: भाड़े के हत्यारों ने की पिंटू सेंगर की हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को बसपा नेता को गोलियों से भून दिया गया। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



उत्तर प्रदेश के कानपुर में बसपा नेता व हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र सिंह सेंगर उर्फ पिंटू की हत्या भाड़े के शार्प शूटरों से कराई गई। सटीक मुखबिरी के चलते बदमाश पिंटू के कार से उतरने के बाद महज 15 से 20 सेकेंड में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर चलते बने। पुलिस की अभी तक की जांच में प्रापर्टी का विवाद ही हत्या की प्रमुख वजह लग रही है।


बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में पुलिस अफसरों का दावा है कि वह 2-3 दिन में केस को वर्कआउट कर हत्यारों तक पहुंच जाएंगे। इसके लिए पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीसी टीवी फुटेज से हत्यारों की जो फोटो पुलिस के हाथ लगी है उसे सभी थानों के अलावा आसपास के जिलों में भी सर्कुलेट कराया गया है।


पिंटू सेंगर का आपराधिक इतिहास 


छात्र राजनीति से समाजवादी पार्टी से दलीय राजनीति शुरू करके बसपा का दामन थाम चुके पिंटू सेंगर का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। कानपुर के कई थानों में उनपर करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं। कानपुर देहात के गोगूमऊ के रहने वाले पिंटू ने अपनी मजबूत पकड़ से मां और पिता को भी राजनीतिक लाभ हासिल कराया था। आपराधिक इतिहास वाले इस पिता की बेटी अब अधिकारी बन गई और इस समय ट्रेनिंग पर है।


 कानपुर बार एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन ने भी की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग की 



सम्बंधित  खबर -


बसपा प्रमुख मायावती को चाँद पर जमीन देने वाले चर्चित बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या


 


कोई टिप्पणी नहीं