Breaking News

कानपूर -नहीं टूटी जगन्नाथ रथ यात्रा परम्परा

कानपुर -कोरोना बीमारी के कारण रथयात्रा को शहर भ्रमण की अनुमति नहीं मिल पायी किन्तु भक्तो को जोश फिर भी देखने को मिला। कानपुर के जनरल गंज स्तिथि 210 वर्ष पुराने जगन्नाथ भगवान के मंदिर में रथ यात्रा शताब्दियों से सम्पन्न होती रही है। किन्तु इस बार अनुमति न मिलने के कारण इस परम्परा को मंदिर प्रांगण में ही सम्पन्न कराया गया।



पूरी सादगी और परम्परागत तरीके से जिला प्रसाशन के निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर प्रागण में ही भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बलभद्र जी की मंदिर प्रागण में ही रथ पर सवार कर भ्रमण की परम्परा को टूटने से बचाया गया। 



इस आयोजन में प्रमुख रूप से प्रबंधक ज्ञानेंद्र गुप्ता। उप प्रबंधक गोपाल जी गुप्ता राजेश गुप्ता व मयंक सक्सेना मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं